एक प्रेमी प्रेमिका की फरमाइश पूरी करने के चक्कर में फंस गया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा तो पुलिसकर्मियों को युवक पर कुछ शक हुआ। कुछ दूर पीछा करने के बाद आरोपित को पकड़ लिया गया
रुड़की। आज तक सुना था कि प्यार अंधा होता है लेकिन आज रुड़की में यह देखने को भी मिल गया। यहां एक प्रेमी प्रेमिका की अनोखी फरमाइश पूरी करने के चक्कर में फंस गया और पुलिस ने धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक प्रेमिका को तमंचा दिखाने जा रहे एक युवक को पुलिस ने बीच रास्ते में दबोच लिया। पूछताछ के बाद आरोपित का चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि शाम के समय पुलिस सलेमपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस को एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह वापस जाने लगा तो पुलिसकर्मियों को कुछ शक हुआ। कुछ दूर पीछा करने के बाद आरोपित को पकड़ लिया गया। युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक तमंचा मिला। पुलिस की पूछताछ मे आरोपित ने अपना नाम मोहित बताया। तमंचे के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में उसकी प्रेमिका रहती है। उसने तमंचा देखने की जिद की थी। जिस पर तमंचा लेकर उसे दिखाने के लिए जा रहा था। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपित का चालान कर दिया। पुलिस ने युवक की बाइक को भी सीज कर दिया है