क्राइम स्टोरी न्यूज़ l इकबालपुर के समीप एक किसान के खेत में इंडियन आयल ने माक ड्रिल का आयोजन किया। क्षेत्रवासियों को आयल पाइप लाइन में आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जाए इसे लेकर विस्तार से जानकारी देने के साथ ही डेमो भी दिखाया

हरिद्वार l इकबालपुर के समीप एक किसान के खेत में इंडियन आयल ने माक ड्रिल का आयोजन किया। क्षेत्रवासियों को आयल पाइप लाइन में आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जाए, इसे लेकर विस्तार से जानकारी देने के साथ ही डेमो भी दिखाया। इसी तरह से लंढौरा में तेल के डिपो में आग लगने की स्थिति में उस पर काबू किए जाने का फायर ब्रिगेड की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। इकबालपुर के समीप स्थित गांव अमरपुर के किसानों के खेतों से होकर इंडियन आयल की पाइप लाइन गुजर रही है। यह पाइप लाइन पानीपत से होती हुई लंढौरा डिपो से होकर नजीबाबाद तक जाती है। इंडियन आयल परिचालन प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि पाइप लाइन में छेद होकर तेल का रिसाव होने और आग लगने पर किस प्रकार तेल रिसाव व आग पर काबू पाने की स्थिति में क्या करना चाहिए। यह जानकारी ग्रामीणों और इंडियन आयल के कर्मचारियों को दी गई। वही आग बुझाने का डेमो भी दिखाया गया। इस अवसर पर देवेंद्र नेगी, मानवेंद्र सिंह, तरुण कुमार, आशीष वर्मा, राकेश सिंह, मेघराज सैनी एवं विपिन मौजूद रहे। वहीं लंढौरा स्थित इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के डिपो में भी आग लगने की माक ड्रिल की गई। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की डीएस नेगी के नेतृत्व में फायर स्टेशन रुड़की एवं इंडियन आयल की संयुक्त टीम ने यह माकड्रिल की। कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस मौके पर फायर ब्रिगेड से वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी, लीडिग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक प्रदीप लाल, फायरमैन हरीश चंद्र आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!