मोहाली। मोहाली के फेज-सात के एक निजी स्कूल में शनिवार को उस समय भगदड़ मच गई जब स्कूल में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की डॉग स्कवॉयड टीम, बम डिफ्यूज दस्ता व अन्य अधिकारी पहुंच गए। स्कूल को खाली करवा दिया गया। मामले की गहन जांच की गई। मटौर थाने के एसएचओ नवीन पाल लहल ने मीडिया से बाचीत में कहा कि यह जांच का विषय है। पुलिस द्वारा हर स्तर पर जांच की जा रही है। मामला शनिवार दोपहर का है। इस दौरान स्कूल में सामान्य दिनों की तरह काम चल रहा था। इसी बीच वहां पर एक कार आकर रुकी। उसमें से एक लड़का उतरा और स्कूल के छात्र को एक पत्र सौंपा। साथ ही छात्र को कहा कि यह पत्र स्कूल के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दे। बच्चे ने स्कूल के चौकीदार के माध्यम से उसे स्कूल की प्रिंसिपल तक पहुंचा दिया। सूत्रों के मुताबिक इस पत्र में स्कूल में बम होने की सूचना थी। जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट तुरंत हरकत में आ गई। साथ ही इस संबंधी सीनियर पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूल को खाली करवा दिया गया। सारे स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब तीन बजे तक पुलिस की टीमें मौके पर जुटी रहीं लेकिन जांच में स्कूल के अंदर किसी तरह का कोई भी पदार्थ नहीं मिला। यह स्कूल इलाके के प्रमुख स्कूलों में से एक है। यहां पर एरिया के कई बड़े घरों के छात्र पढ़ने आते हैं। वहीं, जैसे ही अभिभावकों तक इस संबंध में सूचना पहुंची तो वह भी चिंता में आ गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!