नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना जबरदस्त टूट के साथ बंद हुआ , इसके अलावा चांदी में भी भारी गिरावट आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 1,274 रुपये की गिरावट के साथ 50,913 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में रात भर की गिरावट के साथ-साथ रुपये की मजबूती को दर्शाता है। पिछले कारोबार में सोना 52,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 2219 रुपये की गिरावट के साथ 64,809 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले बंद भाव 67,028 रुपये प्रति किलोग्राम थी। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू इक्विटी में पलटाव के बाद क्षेत्रीय मुद्राओं के अनुरूप शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की तेजी के साथ 75.26 पर बंद हुआ।