क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। सुल्तानपुर में आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी की ओर से बिना अनुमति के भारी भीड़ इकट्ठा कर रोड शो निकालने के मामले में आखिरकार पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा। मुकदमे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर और प्रत्याशी तसलीम अहमद समेत पचास लोगों को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोपी बनाया गया है। बसपा से दो बार विधायक रह चुके सुल्तानपुर निवासी तसलीम अहमद इस बार आजाद समाज पार्टी से लक्सर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। शनिवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के साथ सुल्तानपुर से निहंदपुर, बाक्करपुर, खानपुर, कंकरखाता, निरंजनपुर, दरगाहपुर, खड़ंजा कुतुबपुर होते हुए लक्सर तक रोड शो निकाला था। पुलिस की मानें तो रोड शो की अनुमति नहीं ली गई थी। साथ ही इसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भारी भीड़ इकट्ठा की गई थी। देर शाम चुनाव आयोग की फ्लाइग स्क्वायड टीम में शामिल दरोगा नरेंद्र सिंह तोमर ने लक्सर कोतवाली में मामले को लेकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, प्रत्याशी तसलीम अहमद, सुल्तानपुर के निवर्तमान जिपं सदस्य मजहर हसन, महक सिंह, दीपक सेठपुर, पूर्व प्रधान अतहर हसन, मतलूब, मुन्नी लाल सिंधे, राजू महतौली सहित पचास लोगों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।