क्राइम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर। भगवानपुर विधानसभा के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश की प्रतिमा को फूल मालाओं में देख नगर पंचायत अध्यक्ष व उनकी माता सहती देवी की आंखों में आंसू छलक आए वही उनके भाई बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश की प्रतिमा पर नम आंखों से फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि सभा में आए क्षेत्र के सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया सुबोध राकेश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने बड़े भाई स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश को ही अपना राजनीतिक गुरु मानता हूं और उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर भगवानपुर क्षेत्र का विकास करना चाहता हूं वही जनसभा में जनसैलाब को देखकर स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश की माता की आंखों में भी आंसू छलक आए और उन्होंने परिवार संग प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की श्रद्धांजलि सभा में भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों व्यक्ति व महिला मौजूद रहे।