भगवानपुर।  चुनावी प्रचार के बीच वसंत पंचमी पर भी सियासी हलचल साफ दिखाई दी। युवाओं में नेताओं के चेहरे वाली पतंग उड़ाने का खासा क्रेज रहा। मौसम साफ होने के बाद लोग दिन भर पतंग उड़ाने में व्यस्त रहे। इस बार वसंत पंचमी पर भगवानपुर ही नहीं बल्कि आसपास के गाँव में नेताओं का चेहरा बनी हुई पतंगों की सबसे ज्यादा आसमान की शेयर कराई गई। खासकर युवाओं ने प्रत्याशियों के चेहरे वाली इन पतंगों में ज्यादा दिलचस्पी ली। पतंग उड़ाने वाले युवाओं ने बताया कि शनिवार को बहुत ढूंढने पर ही उनके पसंदीदा नेताओं के चेहरे वाली पतंग मिली हैं। युवाओं ने कार्टून बनी हुई पतंगें भी खरीदकर उड़ाई। शनिवार को कई दिन बाद मौसम सामान्य होने का भी युवाओं को खासा आनंद मिला। युवा पूरे दिन अपने घरों की छत पर पतंगे उड़ाने में मशगूल दिखाई दिए। पूरे दिन आसमान पतंगों से पटा रहा। बच्चों ने कटी हुई पतंगों को जमकर लूटा वहीं कई युवाओं ने तो अपने नेताओं के पक्ष में दूसरे पक्ष वाले नेताओं के चेहरे लगी पतंग काटकर लुफ्त उठाया

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!