क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कस्बा भगवानपुर और आसपास के गांवों में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। लोगों से चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने की अपील की। इस दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता और कोविड नियमों का पालन सही से करने को कहा गया। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में सीआरपीएफ, आईटीबीपी व पुलिस के जवानों ने कस्बा समेत सिकंदरपुर भैंसवाल, तेजूपुर, चुड़ियाला, रायपुर समेत कई गांव में फ्लैग मार्च निकाला। थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है। साथ ही आदर्श चुनाव संहिता कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की ग्रामीणों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई चुनाव आचार संहिता या कोविड नियमों के उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।