Crime story news भगवानपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मास्टर सत्यपाल ने विधानसभा चुनावी कार्यालय का सादगी के साथ उदघाटन किया। भाजपा प्रत्याशी मास्टर सत्यपाल ने नामांकन दाखिल करने के साथ ही अपने चुनावी कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के साथ ही कार्यलय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज के हित की पार्टी है। इस दौरान प्रमोद कौशिक, डॉ. राजेश सैनी, चंदन त्यागी, अजय गोयल, मनोज चौधरी, योगेश त्यागी, राजकुमार कसाना, महावीर सिंह, सुशील राठी, पंकज कुमार, अनिल चौधरी, आदि मौजूद रहे।