ऋषिकेश। ऋषिकेश सीट पर जयेंद्र रमोला को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने खुशी जताई है। उन्होंने गंगातट पर पूजा अर्चना व दुग्धाभिषेक कर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की कामना की। मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के समर्थक त्रिवेणी घाट पहुंचे। वहां उन्होंने गंगा पूजा और दुग्धाभिषेक किया।
समर्थकों ने कहा कि जयेंद्र रमोला के कांग्रेस प्रत्याशी बनने से क्षेत्रवासियों में उत्साह है। नीरज शर्मा ने कहा कि बीते 15 वर्षों से ऋषिकेश में कांग्रेस का सूखा पड़ा है, इस सूखे को अब जयेन्द्र रमोला खत्म करेंगे। प्रकाश रमोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में शीर्ष नेतृत्व ने स्थानीय व्यक्ति को टिकट देकर यहां के लोगों का मान रखा है। जयेंद्र रमोला ने जमीनी स्तर पर कार्य किया है। उनकी छवि स्वच्छ और क्षेत्र के प्रति उनके निष्ठा और मेहनत को देखकर कांग्रेस ने उन पर विश्वास जताया है। इस दौरान सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की कामना की। मौके पर ज्योति शर्मा, सुनील प्रभाकर, दीपक नेगी, अशोक नेगी, विपिन शर्मा, पंकज अरोड़ा, हैप्पी ग्वारी, मनोज रावत, यशपाल, बूटा सिंह, राजेश सूद, मानवेंद्र भंडारी, राधे श्याम आदि मौजूद रहे।