मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र से सटे 500 मीटर दूरी का है जहां पर टोल प्लाजा के पास भगवानपुर रुड़की रोड पर आम के पेड़ काटे गए हैं जैसे ही पेड़ काटने की सूचना उद्यान विभाग मात्र थाने से 500 मीटर दूर बिना परमिशन के कटे 35 पेड़
भगवानपुर को मिली तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर आम के हरे भरे 35 पेड़ काटे जाने की पुष्टि की है इस संबंध में जब उद्यान विभाग भगवानपुर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह सभी पेड़ बिना परमिशन के काटे गए हैं और पेड़ काटने के पश्चात ठेकेदार पेड़ों को मौके पर कटा छोड़कर भाग निकले जबकि मौके से वन विभाग ने ट्रैक्टर ट्राली को माल सहित जप्त कर लिया है और मौके पर विभाग की ओर से जाकर पुष्टि भी की गई है जिसमें मालूम हुआ कि मौके से 35 पेड़ काटे गए हैं और उन्होंने बताया कि यह बाग लगभग 10 बीघा जमीन में उपलब्ध था जमीन स्वामी का नाम बताते हुए उन्होंने कहा कि सुरेश कुमार व चंद्रशेखर पुत्र हुकम सिंह निवासी भगवानपुर, पाल सिंह पुत्र शंभू सिंह निवासी बहबलपुर, विनोद कुमार सैनी पुत्र हरफूल सम्राट शर्मा पुत्र कृष्ण दत्त निवासी भगवानपुर के रूप में हुई हैं जिसे विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है