भोपाल। जिले में 11 से 25 जनवरी तक विशेष पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के मार्गदर्शन में जिले में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। मिशन विकास परिवार के अंतर्गत पुरुष नसबंदी कराने वाले हितग्राही को तीन हजार की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान तथा प्रेरक को 400 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। सरकारी अस्पताल गांधी नगर में पुरुष नसबंदी पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। गत दिवस आठ पुरुष नसबंदी ऑपरेशन किए जा चुके हैं।