क्राइम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर। भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडावर चेक पोस्ट के पास हरे भरे बाग से पेड़ काटे जाने का, मामला सामने आया है जहां छुटमलपुर निवासी एक ठेकेदार ने मंडावर चेक पोस्ट के सामने चंद परमिशन की आड़ लेकर बाग से सभी हरे भरे पेड़ काट लिए हैं सूत्रों की माने तो मौके पर कटान लगने से पहले 26 पेड़ मौजूद थे और 20 पेड़ों की विभाग द्वारा परमिशन दी गई थी, जिसकी आड़ लेकर ठेकेदार ने सांठगांठ कर मौके से सभी पेड़ काट लिए हैं पेड़ काटे जाने की सूचना उद्यान अधिकारी भगवानपुर को दी गई जिसमें उन्होंने अपनी कलम बचाते हुए कहा कि मौके पर 20 पेड़ काटे जाने की परमिशन विभागीय कार्यालय से जारी हुई थी अगर परमिशन से अधिक पेड़ काटे गए हैं तो ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही कराई जाएगी