रुड़की। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने वालों की संख्या बढ़ गई है। कोतवाली में शस्त्र जमा कराने वालों की लाइन लगी रही। पुलिस का कहना है कि तीन दिनों के भीतर शत-प्रतिशत लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यवाहक इंस्पेक्टर रफत अली का कहना है कि तीन दिनों के भीतर कोतवाली क्षेत्र के समस्त लाइसेंसी शस्त्र कोतवाली में जमा करा लिए जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति कोतवाली में अपना शस्त्र जमा नहीं करना चाहता तो वह शस्त्र डीलर के यहां अपना शस्त्र जमा कर सकता है। उसकी रसीद कोतवाली पुलिस को उपलब्ध करानी होगी