Crime story news बागेश्वर। सरकार के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर सात जनवरी को विधानसभावार कार्यक्रम किए जाएंगे। इस कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारी समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने समितियों का गठन किया। उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में बागेश्वर के लिए गरुड़ और कपकोट का कार्यक्रम जनरल बीसी जोशी स्टेडियम किडइ पचार सनेती में करने की जानकारी दी। कार्यक्रम संचालन के लिए विधायकों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, विधायक चंदन दास और बलवंत सिंह भौर्याल के अलावा सीडीओ डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, परियोजना निदेशक संजय सिंह, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सौन, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ कमल पंत, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, लो.नि.वि के अधिशासी अभियंता राजकुमार, तहसीलदार बागेश्वर दीपिका आर्या, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश राम आर्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।