Crime story news रुड़की। रुड़की के एक स्कूल से कलियर घूमने आए चारछात्रों में से एक छात्र पैर फिसल जाने से गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। पुलिस और गोताखोर छात्र की तलाश करने में लगे हुए हैं। रुड़की में हरिद्वार रोड पर एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9 के छात्र वंश पाल (17) निवासी बेलड़ा, जीशान निवासी रहमतपुर, निशांत निवासी माजरा रुड़की, आयुष निवसी साउथ ग्रीन सिटी बेलड़ा एक बाइक पर सवार होकर कलियर घूमने के लिए आए थे। चारों छात्र कांवड़ पटरी पर अजमेरी गेट के सामने गंगनहर के किनारे बैठे थे। अचानक वंश का पैर फिसल जाने से वह गंगनहर में गिरकर लापता हो गया। छात्र वंश के अन्य साथियों ने बताया कि वंश नीचे गंगनहर की पटरी पर शौच के लिए गया। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा। साथी को डूबता देख उन्होंने शोर मचा दिया। कुछ युवक छात्र को बचाने के लिए गंगनहर में कूदे तब तक छात्र गंगनहर में लापता हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता छात्र को तलाश करने का प्रयास किया लेकिन अभी तक छात्र का कोई पता नहीं लग पाया है। जानकारी मिलने पर छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। एसआई गिरीश चन्द्र ने बताया कि गंग नहर में डूबे छात्र की जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। उसके साथियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।