Crime story news ऋषिकेश। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने बाइक और मोबाइल लूट के आरोप में ऋषिकेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार को राजेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासी गली नंबर 14, शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निर्मल आश्रम के पास से दो अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक और मोबाइल लूट लिया है। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर जयराम आश्रम तिराहे से दो युवकों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि युवकों की पहचान सुजल जाटव पुत्र स्व. देवेंद्र जाटव निवासी जाटव बस्ती, ऋषि प्रसाद पुत्र भुलाई प्रसाद निवासी चंद्रेश्वरनगर,ऋषिकेश के रूप में हुई है। बताया कि दोनों को कोर्ट के फेसले के बाद जेल भेज दिया है।