Crime story news रुड़की। बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर टोंगिया में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुग्गावाला पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात 32 वर्षीय सुभाष निवासी रसूलपुर टोंगिया घर में अकेला था। उसने फांसी लगा ली। बाद में परिजनों ने उसे फंदे पर झूलता देखा। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है।