Crime story news ऋषिकेश। नए साल के जश्न से चार दिन पहले कोरोना के खतरे के चलते रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगे नाइट कर्फ्यू ने होटल कारोबारियों और कैंप संचालकों के माथे पर चिंता की लकीरें डाल दी हैं। कारोबारियों का कहना है कि इससे 31 दिसंबर के जश्न पर खलल पड़ने के साथ कारोबार पर भी असर पड़ सकता है। तीर्थनगरी ऋषिकेश के गंगाघाटी क्षेत्र में नए साल के जश्न की तैयारी पखवाड़ाभर पहले से हो रही है। होटल और कैंप में बुकिंग की स्थिति भी बेहतर है, लेकिन इस बीच नाइट कर्फ्यू ने कारोबारियों को सकते में डाल दिया है। तपोवन, मुनिकीरेती क्षेत्र के होटल संचालक विजय बिष्ट, राजीव तिवाड़ी ने बताया कि सरकार ने सोमवार को कोविड की नई गाइडलाइन जारी की है। ऐसे में नए साल के जश्न पर ग्रहण लग सकता है। रात 11 बजे के बाद बाहर घूमने पर पाबंदी लगने के कारण पर्यटन कारोबार पर असर पड़ेगा। अधिकांश पर्यटक 12 बजे के बाद नए साल का जश्न मनाते हैं। इस गाइडलाइन से पर्यटन कारोबार को नुकसान पहुंचने की उम्मीद है। वहीं कैंप संचालक वैभव थपलियाल, दीपक बडोनी ने बताया कि नाइट कर्फ्यू का असर पड़ रहा है। लोग अग्रिम बुकिंग रद्द करने की बात भी कह रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई बुकिंग रद्द नहीं हुई है। लेकिन नई गाइड लाइन का काफी असर पड़ेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!