Crime story news नई टिहरी। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादन को नामित नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम इवा श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वाहन करवाना सुनिश्चित करें। चुनाव ड्यूटी में किसी भी परकार की लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में डीएम ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को लगाई गई ड्यूटी में कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते और न हीं कोई भी अधिकारी निर्वाचन के कार्यों से अवमुक्ति के सम्बंध को लेकर जिला कार्यालय के चक्कर न लगाए। किसी भी अधिकारी को चुनाव ड्यूटी से मुक्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के जारी होने वाले दिशा निर्देशों का भली-भांति अनुपालन करते हुए समय सभी तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें। बैठक में नोडल अधिकारी स्वीप सीडीओ नमामि बंसल, डीडीओ सुनील कुमार, सीईओ एसपी सेमवाल, ईई सतीश चन्द्र नौटियाल, ईई कमल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!