Crime story news । अभिनेत्री, फिल्म निर्माता, पर्यावरणविद और स्पर्श गंगा की सह-संस्थापक आरुषि निशंक अब अभिनेता विशाल सिंह के साथ एक नया म्यूजिक वीडियो ‘तुमको झूठ लगे’ लेकर आ रही हैं, जिसका पोस्टर दून में लांच किया गया। आरुषि के पिछले वीडियो गीत वफा ना रास आई ने रिकार्ड 250 प्लस मिलियन व्यूज को पार कर लिया है। विशाल सिंह प्रसिद्ध अभिनेता हैं। उन्होंने साथ निभाना साथिया जैसे धारावाहिक में किरदार निभाया है। आरुषि के अनुसार, इस वीडियो सांग को फैजल मियां फोटुवाले ने निर्देशित किया है। यह दो प्रेमियों के दर्द को दिखाता है, जो कभी अलग हो गए थे। यह इस साल आरुषि निशंक का दूसरा म्यूजिक वीडियो है। अगले साल वह टी-सीरीज की फिल्म तारिणी से डेब्यू करने जा रही हैं, जिसकी घोषणा इसी वर्ष बीते आठ मार्च को की जा चुकी है। एक निर्माता होने के नाते उनके कुछ प्रोजेक्ट जैसे वेब सीरीज और फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली हैं। अब उनके आने वाले वीडियो में दर्शक उनके नए अवतार को देखेंगे।