Crime story news सीतापुर कस्बे के मोहल्ला नरोत्तम नगर में एक 20 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिधौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सिधौली कस्बा के मोहल्ला नरोत्तम नगर दक्षिणी निवासी राजीव मिश्रा के 20 वर्षीय पुत्र पीयूष मिश्रा ने गुरुवार की देर रात अपने घर में फांसी लगा ली। परिजनों को जब इसका पता चला तो हडक़ंप मच गया। आनन फानन में उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली लाया गया। जहां पर डॉक्टरों नेेेेेे युवक को मृत घोषित कर दिया। पीयूष के पिता अध्यापक व भाई सुरक्षा बल में तैनात हैं।