Crime story news सहारनपुर, बेहट में विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा मंगलवार को बेहट कस्बे में शौर्य पथ संचलन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता के रुप में नागेंद्र कुमार ने बताया 1992 में गीता जयंती के दिन विश्व हिदू परिषद बजरंग दल के लाखों कार्यकर्ताओं ने बाबरी ढांचे को विध्वंस किया था। उसी के उपलक्ष में पूरे भारत वर्ष के अंदर शौर्य संचलन के कार्यक्रम आज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में जल्दी जिस प्रकार प्रभु श्री राम का अयोध्या में भव्य मंदिर बनने जा रहा है। उसी प्रकार जल्द ही काशी में बाबा विश्वनाथ व मथुरा में भी मंदिर का निर्माण होगा। शौर्य संचलन में सैकड़ों कार्यकर्ता शाकंभरी देवी रोड पर एक पैलेस से चलकर संजय कॉलोनी, गांधी चोक, वेद मंदिर मोहल्ला माजरी भगवती चौक से खालसा होते हुए पैलेस पहुंचे जहां कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश कोशिक, कपिल, मनीष, सुरेंद्र चौहान, योगेश चोहान, अनुज, विशाल चौहान, रजत शर्मा, सागर, आशीष, राजसिंह राणा, संदीप सैनी, अनुज, विनीत, अंकित, निश्चल चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।