Crime story news हरिद्वार। आबकारी विभाग की जीप में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारी को इसका पता जब चला जब वे दबिश देने को लेकर जीप में बैठने लगे। इसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाकर बामुश्किल अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया। न्यू हरिद्वार स्थित आबकारी विभाग कार्यालय के बाहर आबकारी विभाग की जीप खड़ी थी। कुछ देर बाद आबकारी इंस्पेक्टर लक्ष्म्ण सिंह बिष्ट ने टीम को दबिश पर चलने के निर्देश दिए। लेकिन जैसे ही जीप का दरवाजा खोला तो आबकारी इंस्पेक्टर और टीम के अन्य सदस्यों के होश उड़ गए। जीप के डैस्बोर्ड पर एक विशाल अजगर बैठा हुआ था। आबकारी इंस्पेक्टर ने तत्काल वन विभाग को फोन किया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।