Crime story news रुड़की। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को रुड़की पुलिस ने उस वक्त हिरासत में लिया जब वह देहरादून जाने की तैयारी कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून आगमन पर पुलिस अलर्ट थी। कुछ संगठनों के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विरोध जताने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस को सूचना मिली कि आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह कार्यकर्ताओं के साथ देहरादून जाने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके बाद सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस की टीम ने उन्हें क्षेत्र से हिरासत में लिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा कोतवाली में लगा रहा। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्या पाल ने बताया कि सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस की ओर से आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को हिरासत में लिया गया था। जिनको लॉ एंड ऑर्डर के तहत गंगनहर कोतवाली लाया गया। करीब दोपहर दो बजे के आसपास उनको छोड़ दिया गया।