Crime story news रुड़की। भगवानपुर पुलिस ने मंडावर चेक पोस्ट से एक संगठन के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया है। जब वह प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाने देहरादून जा रहे थे। शनिवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग देहरादून जाकर प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाने पहुंचने की बात कह रहे हैं। सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस ने मंडावर चेक पोस्ट पर पहुंचकर तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले आए जहा उनसे पूछताछ की गयी । कुछ कार्यकर्ताओं को घर वापस भेज दिया गया। भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम समाप्त होने पर सबको वापस घर भेज दिया गया जाएगा।