Crime story news रुड़की। शहर चौकी क्षेत्र के गांव सैदपुरा निवासी एक युवक ने अज्ञात युवकों पर मारपीट और नकदी छीनने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव सैदपुरा निवासी अजय कुमार के परिवार में शादी है। शादी का सामान खरीदने के लिए वह बाइक से मंगलौर आ रहा था। शाम के समय गंगनहर पुल पर कुछ अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी जेब से हजारों रुपये की नकदी भी निकाली और मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में पड़े देख वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने उसके घर पर सूचना दी। सूचना पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के संबंध में पुलिस को अवगत कराया। एसएसआई रफत अली का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।