Crime story news रुड़की। विजिलेंस और ऊर्जा निगम की छापेमारी में शराब की कैंटीन में बिजली चोरी पकड़ी गई। तहरीर पर पुलिस ने शराब कैंटीन संचालक के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। बीती 24 नवंबर को विजिलेंस देहरादून और ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने शहर के कई इलाकों में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की थी। दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास बेलडा स्थित शराब की कैंटीन पर भी टीम पहुंची थी। जांच में सामने आया कि शराब की कैंटीन चोरी की बिजली से रोशन हो रही थी। ब्रहमपुर बिजलीघर के अवर अभियंता शेरपाल ने बताया कि बेलड़ा के पास अंग्रेजी शराब की कैंटीन में बिजली चोरी पकड़ी गई है। कैंटीन संचालक जोगिंदर के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है