Crime story news रुड़की।  रंजिश में दुकान से घर लौट रहे युवक पर पांच लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शोर मचाने पर  ग्रामीण मौके पर पहुँचे । जिन्होंने हमलावरों को काबू किया। जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल का सिविल अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को गुलसनव्वर निवासी रामपुर ने तहरीर देकर बताया कि 26 नवंबर को दोपहर करीब तीन बजे भाई मसव्वर दुकान से घर लौट रहा था। रंजिश में मुस्तकीम पक्ष के लोगों ने भाई पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। जिन्होंने हमलावरों पर काबू पाकर भाई की जान बचाई। जाते जाते हमलावर भाई को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। एसएसआई संतोष कुमार पैथवाल ने बताया कि मुस्तकीम, शमीम, शाहनवाज, साकिब और दिल्लू निवासी रामपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!