Crime story news ऋषिकेश। महिलाओं और बुजुर्गों को ठगने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 33,500 रुपये और आधार कार्ड बरामद किये है।
यह कार्रवाई पुलिस और एसओजी की टीम के संयुक्त रूप से की । कोतवाली पुलिस के मुताबिक दो माह पूर्व डबल सिंह रावत निवासी ग्राम व पोस्ट गंगा भोगपुर,चीला, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि ऋषिकेश बाजार में दो व्यक्तियों ने उनसे एक डॉक्टर का पता पूछा। इसी दौरान उनमें से एक व्यक्ति अपने आप को वृंदावन का पुरोहित बताकर धोखे से उनके बैग में रखे 32 हजार रुपये की रकम व कागजात लेकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज गहनता से खंगाली गई । मामले में पुलिस को गुरुवार मे सफलता मिली पुलिस हिरासत में आरोपियों ने धोखाधड़ी करने का जुर्म कबूला। वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान अमजद और कबीर अंसारी दोनों पुत्र मोहिउद्दीन निवासी ग्राम गोपालपुर मोहर टोला थाना ठाकुरगंगती जिला गोड़ा, झारखड के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेजा गया है।