Crime story news भगवानपुर। औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जाच पड़ताल शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के लखनौती गांव निवासी एक परिवार भगवानपुर के निकट रायपुर गांव में किराये के मकान में रह रहा है। परिवार के सदस्य ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी फैक्ट्री में गई थी। जो वापस नहीं लौटी। जिसको परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया तहरीर के आधार पर मामले की जाच शुरू कर दी गई है।