Crime story news.com लखनऊ। नाका थाना क्षेत्र से पुलिस टीम ने बस स्टेशन रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाली जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर मौका पाकर लोगों की जेब ,पर्स व बैग से कीमती सामान चुराने वाली शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में महिला ने अपना नाम नेहा पत्नी अजीत निवासी झोपड़पट्टी माल गोदाम थाना कोतवाली बाराबंकी बताया है। महिला के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में सोने के जेवर बरामद किए हैं। और उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने महिला चोर को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि लोगों के पर्स और बैग चोरी की काफी दिनों से सूचना मिल रही थी। जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया गया और कई चोरी की घटनाओं का खुलासा भी किया गया।