Crime Story news सहारनपुर, जिला कोरोनामुक्त चल रहा है। पिछले तीन माह से जिले में एक भी कोरोना का केस नहीं मिला है। इसलिए अब जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना की वैक्सीन लगाने में अधिक जोर दे रहा है।

रोजाना बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाया जा रहा है। सोमवार को भी 15 हजार 69 लोगों को टीका लगाया गया है। उधर, डेंगू का कहर कम नहीं हो रहा है। रोजाना डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। जिनकी संख्या चार सौ से अधिक पहुंच गई है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग रोजाना लगभग चार हजार लोगों के सैंपल ले रहा है, ताकि जिले से कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सके। डीएम ने बताया कि भले ही जिले में कोरोना का केस एक भी न हो, लेकिन लोगों को लापरवाही नहीं करनी है। यदि कोई लापरवाही करता है तो उसे नुकसान हो सकता है। डीएम का कहना है कि दूसरी लहर में जिले के कुछ लोगों ने लापरवाही की थी। उधर, डेंगू के बारे में लगातार जागरूकता और बचाव अभियान चल रहा है। लोगों को समझाया जा रहा है कि अपने घरों के कूलरों, छत पर पानी एकत्रित न होने दें। वहीं, जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार डेंगू के प्रति टीमें बनाकर लोगों को जागरूक कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!