Crimestorynews.com लखनऊ। इटौंजा थाना क्षेत्र से पुलिस की टीम ने एक अभियुक्त को अवैध 12 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वह कांस्टेबल पप्पू राजवंशी, दिलीप कुमार के साथ क्षेत्र में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रहे थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर शुक्ला पुरवा से कुम्हारावां की तरफ आते वक्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियिक्त ने पूछताछ में अपना नाम गोविंद पांडे पुत्र काशी पांडे निवासी ग्राम दरियापुर इटौंजा बताया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।