रुड़की, विद्युत पोल को बदलने के दौरान लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। इस दौरान करीब ढाई से तीन घंटे तक लाइन को बंद रखा गया। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। रुड़की शहर में कई जगह विद्युत पोलों की हालत खस्ता पड़ी है। कई पोल नीचे से इतने गल चुके हैं कि कभी भी गिरकर बड़े हादसे को दावत दे सकते हैं। ऊर्जा निगम की ओर से जर्जर विद्युत पोलों को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। रविवार सुबह करीब दस बजे के बाद बिजली घर नंबर.6 के कर्मचारी गणेश पुल के पास पहुंचे। जहां पर ट्रांसफार्मर का विद्युत पोल काफी समय से खराब था। इस दौरान करीब ढाई से तीन घंटे तक लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ी। कारोबारी विपिन कुमार, सौरभ शर्मा आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर के विद्युत पोल को रविवार सुबह के वक्त बदला गया था। जिस कारण विद्युत कटौती से वह अपने जरूरी कामों को समय पर नहीं निपटा पाए। पूछने पर जेई रमन कुमार ने बताया कि जर्जर विद्युत पोल को बदलने के लिए मालवीय चौक वाली लाइन को बंद किया गया था।