Crimestorynews.com पिथौरागढ़ की 344 करोड़ की विकास योजनाओं का किया सी एम धामी ने शिलान्यास एवं लोकार्पण।
पिथौरागढ़। अपने तीन दिवसीय जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिला मुख्यालय के देव सिंह मैदान में आयोजित शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए,ज
नपद के विकास हेतु कुल 34384.65 (तीन सौ तैतालिस करोड़ चौरासी लाख, पैंसठ हजार) ’की कुल 126 योजनाओं, कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।