रुड़की समाचार।क्षेत्र में जहरखुरानी गिरोह सक्रिय है। गिरोह के लोग दो युवकों को नशीला पदार्थ खिलाकर चालीस हजार रुपये और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
तीन दिन पहले फल व्यापारी दो लाख रुपये लेकर रुड़की से मंगलौर जा रहा था। बस में जहरखुरानों ने उसे नशीला बिस्किट खिलाकर दो लाख रुपये लूट और फरार हो गए। ऐसा एक और मामला सामने आया है। पुलिस को दी तहरीर में उत्तराखंड किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष मोहम्मद आदिल, निवासी मोहल्ला किला ने बताया कि नौ नवंबर को इरशाद तथा शहजाद अपनी कार लेकर बेलड़ा रुड़की स्थित एआरटीओ कार्यालय गए थे। लेकिन उस दिन काम नहीं हो पाया। इस दौरान वे जहरखुरानी गिरोह के जाल में फंस गए। वापस आते समय गिरोह के सदस्यों ने दोनों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे 40 हजार की नकदी और अन्य कीमती सामान लूट लिया। जहर खुरानों ने उनकी गाड़ी को मंगलौर भगवानपुर बाईपास के निकट लावारिस अवस्था में छोड़ दिया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर उन्होंने घटना की जानकारी दी। एसएसआई रफत अली का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।