Crimestorynews रुड़की। गुरुवार को लक्सर चीनी मिल में नए पेराई सत्र की शुरूआत कर दी गई। सत्र शुरू करने से पहले चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ने गन्ना विभाग के अधिकारियों और किसानों के साथ क्रेन पर हवन-पूजन किया। इसके बाद तोल कांटे पर आई पहली गाड़ी के बैलों का पूजन कर किसान को पुरस्कार दिया गया।
लक्सर चीनी मिल में भी गन्ने की पेराई सत्र के मौके पर प्रधान प्रबंधक अजय कुमार खंडेलवाल ने लक्सर गन्ना परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परमार, सीडीआई प्रदीप कुमार वर्मा, गन्ना समिति अध्यक्ष जितेंद्र नागर प्रभारी सचिव सूरजभान सिंह व क्षेत्रीय किसानों के साथ मिलकर क्रेन पर हवन व पूजन किया। इसके पश्चात तोल कांटे पर पहली गाड़ी लेकर आए फूलगढ़ के किसान रणवीर सिंह की बोगी के बैलों की पूजा की गई। साथ ही किसान को भी मिल प्रबंधन की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बाद में चीनी मिल व गन्ना विभाग के अधिकारियों ने किसानों के साथ क्रेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरुआत की । इस मौके पर प्रधान प्रबंधक खंडेलवाल ने कहा कि गन्ना लेकर आने वालों किसानों के लिए यार्ड में जरुरी सुविधाएं मुहैया करा दी गई हैं। उन्होंने गन्ने का भुगतान जल्दी से जल्दी करने का भरोसा किसानों को दिया। इस मौके पर चीनी मिल से पंकज सक्सेना, पवन ढींगरा, एसके सिन्हा, एसपी सिंह, विकास चौधरी के अलावा नपा अध्यक्ष अंबरीश गर्ग, कुंवर दिव्य प्रताप सिंह, कृष्णपाल मुखिया, सत्यवीर गुर्जर, रविंद्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी, देवेंद्र चौधरी, सचिन चौधरी, डॉ. उमादत्त शर्मा, महक सिंह, गोरख सिंह, नितिन प्रधान, संदीप कुमार, चंद्रपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।