- Crimestorynews.comचम्पावत। परिजनों की डांट फटकार से नाराज होकर एक नाबालिग छात्रा घर से लापता हो गई है। काफी खोजबीन के बाद जब छात्रा का कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक बनबसा के पचपकरिया निवासी एक 17 वर्षीय छात्रा मंगलवार को घर से अचानक लापता हो गई। बाद में थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि मामूली डांट फटकार से घर से बिना बताये चली गई। बताया जा रहा है कि छात्रा इंटरमीडिएट में अध्ययनरत है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि परिजनों की ओर से नाबालिग छात्रा के घर से लापता होने का प्रार्थना पत्र मिला है। गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द छात्रा को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।