क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस बारे में पिछले दिनों दरियापुर दयालपुर निवासी सलमान ने पुलिस को तहरीर दी थी। बताया कि कुछ दिनों पहले अकबरपुर कालसो से उसकी बाइक चोरी हो गई थी। थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि डाडा जलालपुर से युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम नवाब निवासी डाडा जलालपुर बताया।