क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। उत्तराखंड रोडवेज की देहरादून डिपो की एक चलती बस में लच्छीवाला में आग लग गई। बस में आग लगते ही चालक ने ब्रेक लगा दिये। आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सवारियां नीचे उतर गईं। इस बीच स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इसके बाद यात्री गंतव्य के लिए रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण डिपो की बस देहरादून से हल्द्वानी जा रही थी। लच्छीवाला में प्राइमरी स्कूल के पास बस के इंजन में अचानक आग लग गई। चालक ने बस रोकी तो यात्री किसी तरह से बाहर निकले। स्थानीय लोगों की मदद से इंजन की आग पर काबू पाया गया। कोतवाल मुकेश त्यागी ने बताया कि बस में चालक समेत कुल 24 लोग सवार थे। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगना प्रतीत हो रहा है। घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।