क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। नगर निगम और वन विभाग लोगों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने में जुटे हैं। नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों से वन विभाग की टीमों ने अब तक पैंतीस बंदर पकड़े हैं। मंगलवार को दून मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में मेयर अनिता ममगाईं ने वन विभाग के साथ हुई बैठक में बंदरों को पकड़ने के अभियान का फीड बैक लिया। वन रेंजर ने बताया कि आशुतोष नगर, प्रगति विहार, बालाजी बगीचे, पुष्कर मंदिर मार्ग आदि क्षेत्रों से पैंतीस बंदरों को पकड़कर चिड़ियापुर भेजा गया है। मेयर ने कहा कि अभी भी शहर के कुछ क्षेत्रों से बंदरों के उत्पात से नगरवासी परेशान हैं। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र बेलवाल और वन कर्मी कमल राजपूत आदि उपस्थित रहे।