Crime story news नई दिल्ली, पिछले हफ्ते सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोना 922 रुपए सस्ता होकर 47,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। शुक्रवार  26 नवंबर को यह 48466 रुपए पर था। 2,700 रुपये से अधिक टूटी चांदी
वेबसाइट के अनुसार बीते हफ्ते चांदी में बड़ी गिरावट देखी गई है। 26 नवंबर को 63612 रुपए प्रति किलो के भाव पर यह बंद हुई थी। अब 60843 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी बीते हफ्ते इसकी कीमत में 2,769 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि देश और दुनिया में महंगाई बढ़ रही है। इसके अलावा कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले फिर बढऩे लगे हैं। इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा और ये अगले एक साल में 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
अगर आप गहने बनवाने के लिए सर्राफा बाजार जा रहे हैं तो 14 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक के सोने के भाव केवल एक मिस्ड काल के जरिए पता लगा सकते हैं।  सोना और चांदी का भाव पता लगाने के लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप  सोने चांदी के लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!